
पीडीडीयू नगर

नगर के रेलवे यूरोपियन कालोनी स्थित बाकले प्रमोदशाला के पास एक बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान प्रमुख समाजसेवी, व्यवसायी व पत्रकार रामअवतार लल्लू तिवारी को सर्वसम्मति से बाकले वाकिंग टीम का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में प्रमुख रुप से राजिंदर यादव, मनोज सिंह, संजय अग्रहरि, सुनील श्रीवास्तव, विजय गुप्ता, विक्की जुनेजा, बब्लू जुनेजा, मुरली गुप्ता,भीम मोदी, संजय कन्नौजिया सहित भारी संख्या में बाकले प्रमोदशाला परिसर में मार्निंग वाक करने वाले लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल बाकले वाकिंग टीम के नवनियुक्त अध्यक्ष रामअवतार लल्लू तिवारी को अपनी ढेर सारी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण व अनियमित दिनचर्या के कारण लोगों के स्वास्थ्य में काफी गिरावट आ रही है, ऐसे में लोगों का टहलना योग प्राणायाम करना बहुत ही आवश्यक हो गया है। नगर व रेलवे क्षेत्र के भारी संख्या में लोग सुबह स्वस्थ रहने के लिए वाकिंग करते है जो एक अच्छी चीज है। मार्निंग वाकिंग टीम का गठन शायद लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से किया गया है।