Chandauli news : कब्बड्डी प्रतियोगिता में चंदौली ने वाराणसी को हराया, पूर्व विधायक ने सौंपी ट्राफी, लेकिन जिला प्रशासन को दे दिया अल्टीमेटम…
Chandauli news : सदर कोतवाली क्षेत्र के फुटिया गांव में दो दिवसीय कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लिया। जिसमें सोमवार को सभी टीमों को पछाड़ते हुए चंदौली महेंद्र टेक्निकल और वाराणसी की टीम फाइनल मैच खेला। इसमें चंदौली की टीम ने वाराणसी को 41-22 से हरा दिया बतौर मुख्य अतिथि सैयदराजा पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान किया।
इस दौरान पूर्व विधायक ने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हूए कहा कि दोनों टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया।जिसमें चंदौली की टीम ने वाराणसी की टीम बड़े अंतर से हराया है।जो दर्शाता है कि जिले में प्रतिभा की कोई कमी नहीं हैःकमी है तो संसाधनों की और जनप्रतिनिधियों के इच्छाशक्ति की।मैं चाहता हूं कि शासन-प्रशासन इस पर विशेष ध्यान दें।जल्द से जल्द जिले में स्टेडियम का निर्माण कराया जाए,ताकि चंदौली के बच्चे देश-विदेश जाकर जिले का नाम रोशन करें।
वहीं छित्तो फुटिया हाइवे पर अंडरपास की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने पूर्व विधायक से मदद की गुहार लगाई। जिस पर पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने आश्वासन दिया ग्रामीणों की मांग को लेकर एनएचएआई के अधिकारियों से बात अंडर पास बनवाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अंडर पास ना होने के कारण सैकड़ो किसानों को समस्या हो रही है।समस्या को लेकर जिले के अधिकारियों से वार्ता किया जाएगा। यदि सुन लेते है तो ठीक नहीं तो यही पर चक्का जाम होगा।
हमारे ऊपर मुकदमा होगा फिर यहां पर अंडर पास बनाने का काम होगा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाएं आज भी दबी है बस उनको निखारने की जरूरत है जिस दम काम के साथ चंदौली के युवाओं ने कबड्डी में प्रदर्शन किया वह काबिले तारीफ है। इस दौरान ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव, उदय प्रताप सिंह पप्पू, छोटेलाल मिथिलेश कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।