चहनियां/चन्दौली
टांडाकला कैथी गंगा नदी के बीच लगने वाले पीपा के प्लाटून पूल का निर्माण बुधवार से होना शुरू हो गया। जिसपर छठ तक आवागमन शुरू होने की उम्मीद है।
चंदौली के टांडाकला व वाराणसी के कैथी के बीच गंगा नदी पर केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय के प्रयास से वर्ष 2021 के फरवरी में पीपा का प्लाटून पूल लगा था। जो प्रतिवर्ष बाढ़ के मद्देनज़र 15 जून को हटा दिया जाता है। लेकिन हर वर्ष लगाने के समय में विभागीय लोगों द्वारा लेटलतीफ किया जाता है। जिससे लोगों को पांच मिनट की दूरी घंटों में तय करनी पड़ती है। इस वर्ष भी उसी देरी से 107 पीपा के प्लाटून पूल का निर्माण शुरू हो गया है। जिसे आवागमन के लिए छठ तक तैयार करने की योजना है।