Ghazipur News: नंदगंज पंपिंग सेट चालू करने गए अधेड़ की करंट से मौत
– Advertisement –
गाज़ीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के धरवां गांव में करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ किसान की मौत हो गई। हादसे में किसान की मौत होने के बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां इमरजेंसी में तैनात ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद अंत्यपरीक्षण के लिए गाजीपुर भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार किसान त्रिभुवन कुशवाहा (52 साल) पुत्र जगधारी कुशवाहा रात्रि 9 बजे अपनी पत्नी के साथ धान में पानी देने के लिए गए। पत्नी को खेत की मेड़ पर रोककर टीएन पंपिंग सेट को चालू करने चला गया। इसी दौरान स्टार्टर में अचानक करंट की सप्लाई शुरू गई, जिसकी वजह से वह करंट की चपेट में आ गया। बिजली के झटके आते रहे और वह चिपका रहा। काफी देर तक खेत में पानी नहीं आया और न ही त्रिभुवन। पत्नी जब पंपिंग सेट पर पहुंची तो अपने पति को करंट से चिपका हुआ देखकर शोर मचाने लगी। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बिजली की सप्लाई बंद कर किसान को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि किसान की करंट हादसे में मौत हो जाने से उसके परिवार का पालन पोषण करने वाला कोई नहीं रहा। किसान की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। मृतक अपने पीछे वृद्ध पिता, पत्नी, तीन पुत्रियां पूजा (26), ज्योति (20), मुस्कान (15) तथा एक पुत्र अरविंद (23) को छोड़ गया है। पत्नी शीला देवी (45) का रो-रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष पीके सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
– Advertisement –