Chandauli news : मिलावट खोरो की खैर नहीं, खाद्य विभाग चला रहा विशेष अभियान
Chandauli news : सहायक आयुक्त (खाद्य) आरएल यादव के निर्देशन में मंगलवार को खाद्य संयुक्त टीम के साथ नवरात्री व दशहरा पर्व के अवसर पर जनपद में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने कई जगहों पर छापामारी की और 12 सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया। इसके चलते बाजार में हड़कंप मच गया।
जनपद के खाद्य विभाग की टीम ने मंगलवार को सैयदराजा से एक किशमिश, एक मूंगफली दाना, एक सिंघाड़ा आटा, एक साबूदाना, मुख्यालय स्थित जीटी रोड से एक सत्तू, एक साबूदाना, कैली रोड से एक पनीर, एक बिस्किट, एक सत्तू, सकलडीहा रोड से एक किशमिश, एक साबूदाना, एक घी का नमूना लिया। इस तरह कुल 12 नमूने संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला को जाँच हेतु प्रेषित किया। टीम ने बताया कि रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत विधिक करवाई की जाएगी| खाद्य कारोबार कर्ता एवं आम जनमानस को मिलावटी खाद्य पदार्थ के संदर्भ में जागरूक किया। इस दौरान टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनय कुमार शाही, अरविंद कुमार, नेहा त्रिपाठी रहे।