Chandauli news : सामुदायिक शौचालय बना शो पीस, कैसे स्वच्छता अभियान चढ़ेगा परवान..
Chandauli news : कमालपुर कस्बा स्थित सामुदायिक शौचालय सरकार के स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहा है। विडंबना यह कि सक्षम अधिकारी सबकुछ जानते हुए भी कान में रुई डाले पड़े हैं। पानी टंकी खराब होने के कारण प्रधान ने शौचालय के दरवाजे पर ताला जड़ दिया है। महीनों बीत गए लेकिन अब तक ताला नहीं खुल सका।
कमालपुर कस्बा स्थित पंचायत भवन में बना सुलभ शौचालय शो पीस बना हुआ है। बस स्टैंड के पास स्थित शौचालय की पानी टंकी खराब होने के चलते ग्राम प्रधान ने ताला लगा दिया। महिलाओं और पुरुषों को शौच के लिए भटकना पड़ता है। ग्रामीणों और व्यापारियों ने कई बार खण्ड विकास अधिकारी धानापुर को इसकी सूचना दी। लेकिन आज तक इसे दुरुस्त करने की दिशा में पहल नहीं की गई। पूर्व ग्राम प्रधान दया राम यादव का कहना है कि बाजार में लगभग 50 गांव के लोग खरीदारी के लिए आते हैं। जबकि बस स्टैंड पर राहगीर बैठ कर वाहनों का इंतजार करते हैं। शौचालय में ताला बंद होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कस्बा वासियों का कहना है कि आलाधिकारी इस समस्या का संज्ञान लेंगे तभी बात बन सकती है।