जिले

Ghazipur News: फर्जी केस में पत्रकार को फसाने को लेकर प्रगतिशील पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष घटना का किए निंदा,सीएम से मिलेंगे प्रतिनिधिमंडल

– Advertisement –

(जखनिया)गाजीपुर। एक दैनिक अखबार के पत्रकार सुरेश चंद पांडे पर भुड़कुडा़ थाना क्षेत्र के सदरजहाजपुर कंपोजिट विद्यालय पर एक अक्टूबर के कार्यक्रम को कवरेज करने गए पत्रकार को विद्यालय के मनबढ़ किस्म के सहायक अध्यापक और अनुदेशक ने पत्रकार सुरेश चंद्र पांडे को सड़क से गर्दन गमछा से कसते हुए उठाकर स्कूल अंदर ले जाने और मारने की कोशिश की लेकिन तत्काल प्रधानाध्यापक और ग्रामीणों ने पत्रकार को अध्यापक से किसी तरह छुड़ाया जिसमे पूरी साक्ष्य पत्रकार के पास होने के बावजूद कोतवाल ने बिना किसी जांच पड़ताल के पत्रकार पर ही फर्जी मुकदमे दर्ज कर दिया। जबकि कोतवाल के सामने ही भुडकुड़ा के सिद्ध पीठ मठ में सही गलत का फैसला को लेकर कसम खाने की बात आई तो सहायक अध्यापक और अनुदेशक वाहन से भाग खड़े हुए फिर भी फिर भी कोतवाल ने किसी के दबाव में आकर पत्रकार के ऊपर कई मुकदमे दर्ज कर दी इसकी जितनी निंदा की जाय कम है और इस मामले को जल्द से जल्द फर्जी में मुकदमे वापस लिया जाए। तथा पूर्वांचल प्रभारी दुर्गविजय सिंह ने कहा कि पत्रकार पत्रकारों पर अत्याचार नहीं सहा जाएगा। जखनिया पत्रकार पर हमला करने वाले एक विशेष जाति के हैं और जिस प्रकार से भुड़कुड़ा कोतवाल तारावती यादव ने स्वजातीय परिचय देते हुए और बिना किसी जांच पड़ताल के ही पत्रकार पर मुकदमा दर्ज कर दिया यह निंदनीय है। सिंह ने कहा मातहत पत्रकार ब्राह्मण है और घटना को अंजाम देने वाले यादव हैं अभी देवरिया के रुद्रपुर का कांड सबके जेहन में है, जिस प्रकार से अज्ञात नंबर से पत्रकार को मुकदमा वापस लेने और जान से मारने के लिए धमकाया गया है, कहीं पुलिस की यह लापरवाही देवरिया कांड जैसी घटना की पुनरावृत्ति ने करवा दे। उन्होंने पुलिस कप्तान से मांग की की निष्पक्ष जांच करते हुए पत्रकार के साथ उचित न्याय किया जाए।इस मौके पर शशिकांत ओझा,अखिलानंद त्रिपाठी, नईम प्रधान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

– Advertisement –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?