चंदौली

पुलिस के प्रयास से पांच दंपति पुनः एक साथ रहने को हुए राजी

महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र के अथक प्रयास से अलग-अलग रह रहे 05 दम्पत्ति पुनः एक साथ रहने को हुए राजी, घरेलू समस्याओं/छोटी-मोटी बातों को लेकर पति-पत्नी के बीच था विवाद, वर्ष 2023 में अब तक ऐसे ही कुल 458 दम्पत्तियों के मध्य कराया जा चुका है सुलह।

चन्दौली



पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा प्रभारी निरीक्षक महिला थाना के नेतृत्व में छोटी-मोटी गलतियों/घरेलू विवादों के कारण बिछड़े दम्पतियों को मिलाकर दो परिवारों की खुशियों को पुनः वापस लाने का सार्थक प्रयास किया किया जा रहा है। उक्त के क्रम में आज 05 प्रकरणों में आवेदिका द्वारा विपक्षी अपने पति व परिजनों के विरुद्ध मारपीट व पारिवारिक विवाद के सम्बन्ध में दिये गये प्रार्थना पत्रों पर दोनों पक्षों को जरिये नोटिस/मोबाइल द्वारा सूचित कर महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र अलीनगर पर तलब किया गया एवं परिवारजनों के साथ दोनों पक्षों को जीवन में परिवार का महत्व व मूल्यों के बारे में अथक प्रयास करके समझाया बुझाया गया। दोनों पक्ष आपसी सहमति एवं बिना किसी जोर दबाव के अपनी बीती हुई बातों/गलतियों को स्वीकार कर नये सिरे से पुनः पति/पत्नी की तरह एक दूसरे का सम्मान करते हुये रहने को तैयार हुये। महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र से दम्पति के बीच पारिवारिक विवाद को समाप्त कराते हुये टूटते हुये रिश्ते को बचाते हुये पति/पत्नी को एक साथ परिवार में स्वजनों के साथ भेजा गया।
वर्ष -2023 में अब तक चन्दौली पुलिस द्वारा प्रभावी काउंसलिंग करते हुए किन्हीं कारणों/मनमुटाव की वजह से अलग रह रहे कुल 458 जोड़ों के बीच सुलह कराया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?