Chandauli news : चलते ट्रेन में चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, विदेशी सैलानियों को बनाते थे टारगेट
Chandauli – जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चलती ट्रेन मे चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस टीम ने 4 अंतरप्रांतीय शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. ये शातिर चोर फर्स्ट व सेकेंड क्लास कोच में सफर करते थे और मौका मिलते ही सहयात्रीयों का सामान लेकर रफूचक्कर हो जाते थे. जीआरपी की टीम ने इनके पास से साढ़े 4 लाख नगदी समेत अमेरिकी डॉलर व येन भी बरामद किया है.ये शातिर चोर वीआईपी और विदेशी सैलानियों को अपना टारगेट बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. फिलहाल जीआरपी डीडीयू मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है.
दरअसल ट्रेनों में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई को लेकर रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया एवम् ट्रेनो में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरप्रांतीय ट्रेन चोर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ वाराणसी डीडीयू स्टेशन समेत अन्य स्टेशनों पर चोरी का मुकदमा दर्ज है. ये शातिर चोर ट्रेन में यात्रा करने विदेशी सैलानियों व वीआईपी लोगों को निशाना बनाते थे. चोरी के दर्ज मुकदमों की जांच के क्रम में सर्विलांस एविडेन्स के आधार पर जाल बिछाकर जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया है.
सीओ जीआरपी कुँवर प्रभात सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों बिहार के रहने वाले है. इस गैंग में एक महिला भी शामिल है. ताकि यात्रा के दौरान लोगों को शक हो और एक यात्रा के दौरान आसानी से माल पर हाथ साफ कर रफ्फूचक्कर हो जाए. इनके पास से 4 लाख 52 हजार रुपये इंडियन करेंसी के साथ ही 25 हजार अमेरिकी डॉलर व 52 हजार जापानी मुद्रा येन भी बरामद हुआ है. सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.