Ghazipur News: भांवरकोल पलियां बुजुर्ग ग्राम सभा के उपचुनाव में बबलू कुमार यादव ने मारी बाजी
– Advertisement –
रिपोर्ट बरमेश्वर राय
भांवरकोल। स्थानीय क्षेत्र पंचायत के पलिया बुजुर्ग गा़म सभा में ग्राम प्रधान के रिक्त हुई सीट पर हुए उपचुनाव में आज हुई चार चक्र की मतगणना में बबलू कुमार यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पप्पू यादव को 127 मतों से हराकर प्रधान पद पर अपना परचम फहराया। ब्लॉक परिसर में सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना में कुल पडे़ में कुल 1428 मतों की मतगणना शुरू हुई। जिसमें बबलू कुमार यादव को 669 मत जबकि उसके निकट प्रतिद्वंदी पप्पू यादव को 542 मत ही प्राप्त मिले ।जबकि अन्य उम्मीदवारों में विमल गुप्ता को 95 और दयाशंकर यादव को 78 मत से ही संतोष करना पड़ा। जबकि कुल 44 मत अवैध घोषित किया गया। ज्ञात है कि उक्त सीट पलियां बुजुर्ग के प़धान रामदुलार यादव के निधन से रिक्त हुई थी। उनके निधन के बाद आज हुई मतगणना में उनके पुत्र बबलू कुमार यादव ने ही बाजी मारी है। मतगणना के दौरान सुरक्षा ब्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त रही। इस मौके पर खण्ड बिकास अधिकारी रामकृपाल यादव,आर ओ सचिन कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण, थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह सहित थाने के सभी एस आई तथा पुरूष एवं महिला सिपाही मौजूद रहे।
– Advertisement –