पुलिस की सक्रियता ने बचाई बड़ी तबाही
थाना मुगलसराय क्षेत्र में किया गया था बारुद व पटाखों का भंडारण।
मोबिल की दुकान में आग लगने पर दुकानें खाली कराने पर हुआ खुलासा।
बारुद और पटाखों के जखीरे में लग जाती आग तो स्थिति होती भयावह।
दुकान और गोदाम मालिक के खिलाफ पुलिस कर रही है कार्यवाही।
चन्दौली: जनपद चंदौली के थाना मुगलसराय पुलिस की सक्रियता से मंगलवार को करवट क्षेत्र में बड़ी तबाही होने से बच गई। करवट क्षेत्र में स्थित एक मोबिल की दुकान में आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस व अग्निशमन की टीमों ने एहितयातन आसपास की दुकानें जब खाली करवाईं तो एक दुकान में बड़ी मात्रा में पटाखे और बारूद का जखीरा बरामद हुआ। गनीमत रही कि पुलिस ने समय रहते विस्फोटक को हटवा लिया नहीं तो बड़ी तबाही हो सकती थी।
घटनाक्रम के मुताबिक रूचि अग्रवाल पत्नी जगन अग्रवाल निवासी पटेल नगर थाना मुगलसराय, जिनकी करवट में मोबिल की दुकान थी। मोबिल दुकान के बगल एक पटाखे की दुकान थी। मंगलवार सुबह रूचि अग्रवाल की दुकान में आग लग गयी मौके पर थाना मुगलसराय व अग्नि शमन टीम पहुँची। आग पर काबू पाने के लिए सम्बन्धित थाना द्वारा अगल-बगल के दुकान को खाली कराया जा रहा था। इसी दौरान रूचि अग्रवाल के बगल के दुकान में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ। गनीमत रही कि तब तक आग वहां नहीं पंहुची थी। एक सप्ताह पहले इसी दुकान में लगभग 2056 पेटी पटाखा, 27 पेटी फुलझड़ी व 02 बोरी बारूद रखा गया था। इस पटाखे को रखने वाले अनवर निवासी मलोखर थाना मुगलसराय हैँ। दोनों दुकानें एक ही गोदाम में थी गोदाम मालिक का नाम अनिल अग्रवाल पुत्र स्व0 गिरधारी अग्रवाल नि0- कैलाशपुरी थाना मुगलसराय है। बगैर भंडारण लाइसेंस के इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक जमा करने पर पुलिस दुकान व गोदाम किराए पर देने वालों पर विधिक कार्यवाही कर रही है।