Ghazipur News: मुहम्मदाबाद नवागत तहसीलदार अमित कुमार सिंह ने किया पदभार ग्रहण
– Advertisement –
पत्रकार राहुल पटेल
गाजीपुर। मोहम्मदाबाद ब्लाक तहसील मोहम्मदाबाद में नवागत तहसीलदार अमित कुमार सिंह ने गुरुवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया । उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुसार कार्य करते हुए सरकार की योजनाओं को समय पर पूर्ण करना तथा पुरानी पत्रावलीयो का निस्तारण हमारी पहली प्राथमिकता होगी ।उन्होंने तहसील परिसर व कार्यालय का निरीक्षण किया तथा साफ शब्दों में कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कार्य में शिथिलता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी । विदित हो कि विजय प्रताप सिंह का स्थानांतरण जिला मुख्यालय पर हो गया है । श्री सिंह इससे पूर्व जनपद जौनपुर के शाहगंज तहसील में अपनी सेवा प्रदान कर चुके हैं सेंट्रल बार एसोसिएशन के संयोजक और सुलह अधिकारी आलोक कुमार राय पूर्व अध्यक्ष दयाशंकर दूबे के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल नवागत तहसीलदार से मिलकर उन्हें स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया तथा पदभार ग्रहण करने के लिए बधाई दी और पूर्ण रूप से सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सेंट्रल बार अध्यक्ष अनिल राय सचिव धनंजय राय विमल कुमार राय नमिका अधिवक्ता डाक्टर अशोक तिवारी आशुतोष कुमार राय विनय कुमार राय मुन्ना यादव उमाशंकर सिंह मुनींद्र सिंह राम प्रवेश राय हर्ष कुमार राय आनंद प्रधान बृजेश प्रधान सत्येंद्र राय विमल राय संतोष गुप्ता इंद्रजीत सिंह हृदय नारायण कुशवाहा रितेश राय नमिका अधिवक्ता अशोक तिवारी पूर्व सचिव संजय कुमार राय अंगद दूबे सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
– Advertisement –