Ghazipur news: खानपुर सिपाही ने पेश की मानवता की मिसाल, सड़क पर गिरे पड़े मोबाईल को,मोबाइल स्वामी को किया सुपुर्द
– Advertisement –
खानपुर।।थानाक्षेत्र के सिधौना चौकी पर तैनात दीवान रामनरेश सोनकर देरशाम सिधौना बाजार में गश्त कर रहे थे कि गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन पर मोबाईल फोन गिरा मिला जिसे लेकर वह तत्काल चौकी पर पहुँचे और इसकी जानकारी चौकी प्रभारी सिधौना फूलचंद पांडेय को दी।वही चौकी प्रभारी सिधौना फूलचंद पांडेय व दीवान रामनरेश के अथक प्रयास से मोबाईल स्वामी का पता लगाकर उसे सिधौना पुलिस चौकी पर बुलाकर सुपुर्द किया गया।चौकी प्रभारी सिधौना फूलचंद पांडेय ने बताया कि देरशाम गश्त कर रहे सिधौना चौकी पर तैनात दीवान रामनरेश सोनकर को वीवो V22.50 मिली थी जिसके ईएमआइ नम्बर से मोबाइल स्वामी का पता लगाया गया तो उसका नाम हर्ष यादव पुत्र बब्बू यादव निवासी जाल्हूपुर वाराणसी को चौकी पर बुलाकर सुपुर्द किया गया।वही अपना मोबाईल पाकर हर्ष काफी खुश हो गया और चौकी प्रभारी सिधौना फूलचंद पांडेय व दीवान रामनरेश का धन्यवाद दिया।।
– Advertisement –