Blogचंदौली

छात्र-छात्राओं में वितरित हुआ स्मार्ट फोन

चन्दौली

स्मार्ट फोन के साथ छात्र-छात्राए

क्षेत्र के ताजपुर स्थित एम्ब्रोसिया एकेडमी में बुधवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत बीए के छात्र-छात्राओं में स्मार्ट फोन वितरित किया गया।मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह व जिला पंचायत सदस्य संजय पाण्डेय 49 अभ्यर्थियों को स्मार्ट फोन दिया।कहा कि यह स्मार्ट फोन युवाओ के बेहतर शिक्षा में कारगर साबित होगा।कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रजल्वित व पुष्प अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह ने कहा कि स्मार्ट फोन से छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में काफी सहूलियत मिल रही है।डिजिटल युग मे स्मार्ट फोन के बिना पठन-पाठन मुश्किल है।लेकिन इसका उपयोग सही होना चाहिए।तभी इसका सकारात्मक लाभ हमको मिलेगा।अवधेश सिंह ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकार युवाओ के हित के लिए स्मार्ट फोन वितरित कर रही है।कहा इससे युवा दक्ष होकर देश व समाज की सेवा करेंगे।कहा कि मुख्यमंत्री योगी के इस योजना का दूरगामी परिणाम मिलेगा।कौशल विकास सहित विभिन्न शिक्षण व प्रशिक्षण प्राप्त करने वालो को इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।छात्र-छात्राओं से उन्होंने निष्ठा व मेहनत से पढ़ाई करने की बात कही। इस मौके पर महाविद्यालय के डायरेक्टर अरविंद सिंह, ज्ञानेश यादव, राजेश कुमार, विरेन्द्र कुमार, हर्ष मिश्रा,धरहरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह सहित छात्र-छात्राए मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?