त्योहारों के मद्देनजर आरपीएफ ने बढ़ाया चेकिंग अभियान
दीपावली व छठ पर्व के मद्देनजर डीडीयू स्टेशन पर ज्वलनशील पदार्थ की हुई सघनता से जांच
चन्दौली/पीडीडीयू नगर
दीपावली, गोवर्धन पूजा व छठ आदि त्योहारों में ट्रेनों में बढ़ी अत्यधिक भीड़भाड़ को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे सुरक्षाबल स्टेशन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में स्टेशन के सभी प्लेटफार्म, पीएसबी हाल, सर्कुलेटिंग एरिया सहित ट्रेनों में सघन जांच पड़ताल कर भीड़भाड़ की वजह से चौकसी बढ़ा दी गई है।
इस दौरान यात्रियों से अपने सामानों की सुरक्षा के साथ-साथ यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की अपील भी की जा रही है। गश्त और निरीक्षण के दौरान यात्रियों को सावधान करते हुए आरपीएफ के जवानों द्वारा लगातार बताया जा रहा है कि किसी भी अनजान व्यक्ति से मेलजोल न बढ़ाएं, उनका दिया हुआ कोई भी खाद्य पदार्थ न खायें, जहरखुरानी के शिकार हो सकते हैं।
ट्रेनों के पावदान या गेट के पास या लटककर यात्रा न करने की हिदायत भी यात्रियों को दी जा रही है। लोगो से अपील की जा रही है कि कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई पड़े तो इसकी सूचना तत्काल आरपीएफ या जीआरपी को दें। ताकि समय रहते किसी बड़ी घटना को रोका जा सके। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक प्रदीप रावत ने बताया कि डाउन की सभी ट्रेनों में यात्रियों की खचाखच भीड़ आ रही है जिसमें सामान्य कोच की स्थिति काफी बदतर है।