श्री सत चंडी पाठ व दस महाविद्या महायज्ञ हेतु भव्य कलश यात्रा संपन्न
चन्दौली/बबुरी
श्री सेवा न्यास द्वारा आयोजित श्री सत चंडी पाठ एवं दस महाविद्या महायज्ञ के शुभारंभ के अवसर पर आज दिनांक 29 जनवरी को एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस धार्मिक शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कलश यात्रा की शुरुआत बबुरी धाम स्थित शिव मंदिर प्रांगण से हुई, जहां वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजा-अर्चना के पश्चात जल से भरे पवित्र कलशों को सिर पर धारण कर भक्तगण नगर भ्रमण के लिए निकले। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में इस यात्रा में भाग लिया, जबकि भजन-कीर्तन एवं ढोल-नगाड़ों की मंगल ध्वनियों ने संपूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
यात्रा का मुख्य उद्देश्य धार्मिक जागरूकता बढ़ाना एवं समाज में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करना था।
बबुरी पोखरा स्थित सिद्धिदात्री काली माता प्रांगण में 30 जनवरी, गुरुवार से श्री शत चंडी पाठ एवं दश महाविद्या महायज्ञ का भव्य आयोजन प्रारंभ हो रहा है। यह नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान जनकल्याण और आध्यात्मिक उत्थान के उद्देश्य से किया जा रहा है।
इस आयोजन के अंतर्गत:
श्री शत चंडी पाठ प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 8:00 बजे यज्ञ के साथ संपन्न होगा।
यज्ञ अनुष्ठान प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से आरंभ होगा।
प्रातः कालीन आरती प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे एवं शयन आरती रात्रि 8:30 बजे संपन्न होगी।
इस आयोजन की जानकारी सिद्धिदात्री काली माता मंदिर के पुजारी ने दी। आयोजन में श्रद्धालुओं को आमंत्रित करते हुए उन्होंने कहा कि यह अनुष्ठान भक्तों के जीवन में सुख, समृद्धि और आध्यात्मिक शक्ति का संचार करेगा। इस महायज्ञ में निर्मित 11 कुंडों का एक अलग महत्व है सभी कुंड अपने आप में एक ऊर्जा समाहित किए हुए हैं यह सारा कार्य केवल जनहित के लिए किया जा रहा है किसी के व्यक्तिगत लाभ हेतु इस यज्ञ का आयोजन नहीं किया जा रहा आप सभी लोग इसमें भाग ले पुण्य प्राप्त करें।
श्री सेवा न्यास द्वारा प्रसारित।