चन्दौली /बबुरी
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शुक्रवार को बबुरी क्षेत्र के दुर्गा गर्ल्स डिग्री कॉलेज में पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पोस्टर में प्रथम स्थान श्रेया केशरी, द्वितीय स्थान रिया गुप्ता, तृतीय स्थान राप्ती ने प्राप्त किया तथा स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्योति कुमारी, द्वितीय स्थान नीतू कुमारी तथा तृतीय स्थान अर्पिता कुमारी ने प्राप्त किया विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी चहनिया डॉ राजेश चतुर्वेदी जी एवं विशिष्ट अतिथि एडुलीडर स्वीप प्रभारी
सचिन कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ राजेश चतुर्वेदी
ने बताया कि यह प्रतियोगिता भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कराई गई है, जिसके विजेताओं को 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इनके नाम मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को भी भेजा जाएगा, जहां चयनित होने पर इन्हें राज्य स्तर पर भी सम्मानित किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि स्वीप प्रभारी सचिन कुमार सिंह ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, यहां हर मतदाता का मत एक समान है। यह प्रतियोगिता युवाओं की निर्वाचन में रुचि बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए कराई गई है। प्रतियोगिता में सैकड़ों छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र प्रताप सिंह प्रवक्ता अंग्रेजी अशोक इंटर कॉलेज बबुरी ने किया ने और अध्यक्षता प्रबंधक प्रशांत कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर अजहरुद्दीन , पुष्पशंकर पांडेय, हिमांशु नारायण त्रिपाठी, अनामिका सिंह, दीपमाला गुप्ता, गायत्री त्रिपाठी सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।