Blogचंदौली

जाने चन्दौली जिले में कहां-कहां लग रहा है रोजगार मेला

चन्दौली

मिशन निदेशक उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के निर्देश एवं जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे के मार्गदर्शन में रोजगार मेला उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के सभी विकास खण्डों में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है, जिसके क्रम में आगामी तीन रोजगार मेलो का विकास खण्डवार विवरण निम्नवत है-
1- चहनिया में दिनांक 02.01.2024 विश्वकर्मा इण्टरमीडिएट कालेज परिसर, चहनिया, सोनहुला रोड चहनिया, चन्दौली।
2 चन्दौली सदर में दिनांक 03.01.2024 विकास खण्ड चन्दौली सदर परिसर, चन्दौली।
3 शहाबगंज में दिनांक 04.01.2024 विकास खण्ड शाहबगंज परिसर, चन्दौली।
रोजगार मेले में आनलाइन तथा आॅफलाइन दोनो तरह से बेरोजगार अभ्यर्थीं प्रतिभाग कर सकते हैं। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियां वर्धमान टेक्सटाइल्स लि0, वेलस्पन इण्डिया प्रा0लि0, मदरसन वायर सुमि सिस्टम लि0, मंगल सिक्योरिटी फोर्स प्रा0लि0, ओगन ओवरसीज, राइजिंग साइन ऐसोसिएट, एम0वी0आर0 मैनपावर, जी04एस0 सेक्योरटी गार्ड, एस0बी0आई0 लाइफ, वी कार्मशियल वेहिकल्स, डिक्सन प्र0लि0 नोएडा, टाटा मोर्टस, गीगा कार्पसोल, फ्लिपकार्ट कोयम्बटूर, अमेजाॅन गुजरात, वाकरू इण्टरनेश्नल प्रा0 लि0,वेस्ट्रान बैंगलुरू, सहित लगभग 20 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। तथा मेले में हाईस्कूल से स्नातकोत्तर एवं आई0टी0आई0, डिप्लोमा एवं कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है, भाग ले सकते है। साथ ही अनुरोध है कि मेले में भाग लेने वाले समस्त अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक मुल अंकपत्र,प्रमाणपत्र,बायोडाटा व 04 पासपोर्ट साइज फोटो सहित प्रातः 10 बजे आयोजन स्थल पर पहुचना सुनिश्चित करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?