जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारी के साथ नवीन मंडी में संरक्षित ईवीएम मशीनों का किया त्रैमासिक निरीक्षण
चन्दौली
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों के दृष्टिगत आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पाण्डेय द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी के साथ नवीन मंडी में संरक्षित ईवीएम मशीन स्थल का सुरक्षा व्यवस्था को देखा गया।
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों के दृष्टिगत आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पाण्डेय द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी के साथ नवीन मंडी में संरक्षित ईवीएम मशीन स्थल का सुरक्षा व्यवस्था को देखा गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम गो-डाउन का त्रैमासिक निरीक्षण करने का निर्देश प्राप्त है। इसी क्रम में आज सभी राजनैतिक दल के उपस्थित में खोला गया है। गोदाम में रखी ईवीएम मशीनों को रैंडमलीय जाँच हुई। जो सभी सुरक्षित हैं। इसके अलावा जिलाधिकारी ने सुरक्षा संबंधित लगे उपकरणों, विद्युतीकरण, सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा व्यवस्था आदि सुरक्षा मानकों को गहनता से देखा।
स्ट्रांग रूम के निरीक्षण में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी एवं अन्य प्रतिनिधियों ने भी विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।