नमो कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन दो दर्जन टीमों ने किया प्रतिभाग
– Advertisement –
सकलडीहा संवाद!
आज बुधवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा चंदौली द्वारा सकलडीहा इंटर कॉलेज के खेल मैदान में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करके की गई । कबड्डी प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया ।
इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर पूरे देश में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है कबड्डी आपस मे जोड़ने का काम करती है खेलो इंडिया योजना, जिसे युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा अपने पांच ऐसे कार्यक्षेत्रों के माध्यम से कार्यान्वित किया जा रहा है जो ग्रामीण क्षेत्रों सहित पूरे देश में खेलों को बढ़ावा देते हैं। खेल खेलने से मनुष्य का शारीरिक विकास व मानसिक विकास होता है और खिलाड़ियों को खेल हमेशा बिना किसी द्वेष भावना के खेलना चाहिए।
इस मौके पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, क्षेत्रीय महामंत्री किमो जयनाथ मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, सर्वेश कुशवाहा, जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा अजीत पाठक, मनोज उपाध्याय, संजय पाण्डेय, भगवान दास राम,अरुण मिश्रा, भानु प्रताप सिंह, राणा प्रताप सिंह, शैलेंद्र पाण्डेय, मंटू पाण्डेय, मुरली राजभर, अशोक सिंह, धनंजय सिंह, राकेश राय, राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
– Advertisement –