जिले

Chandauli news : ‘नमो कबड्डी’ के जरिये युवाओं साधने में जुटी बीजेपी, विजेता टीम को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

Chandauli news – लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ग्रामीण युवाओं को साधने के लिए भाजपा ने नई रणनीति तैयार की है. भाजपा ने देशभर में पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर कबड्डी मैचों की श्रृंखला शुरू करने का फैसला लिया है. प्रदेश के जिलों में नमो कबड्डी का भव्य आयोजन किया जा रहा है. चन्दौली में यह प्रतियोगिता 29 नवंबर को सकलडीहा इंटर कालेज ग्राउंड पर आयोजित की जाएगी.

जिलाध्यक्ष काशी नाथ सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार ग्रामीण खेलों में युवा प्रतिभाओं को निखारने एवं उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. कबड्डी जैसे आयोजन कराकर जहां ग्रामीण खेलों को मजबूत किया जा रहा है, वहीं इसके माध्यम से सामाजिक समरसता को भी प्रदर्शित किया जा रहा है.

भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष अजीत पाठक के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया कार्यक्रम के कारण युवाओं में खेल-कूद के प्रति जागरूकता बढ़ी और इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री के इसी विजन को आगे बढ़ाने के लिए किसान मोर्चा ने जिला स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन करने का कार्यक्रम बनाया है. ताकि ग्रामीण अंचल के युवाओं को भी इसका हिस्सा बनाया जा सके.

‘नमो कबड्डी’ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा किसान मोर्चा के नेतृत्व में कई समितियों का गठन किया. जो जिले के भीतर सभी कबड्डी टीमों के पंजीकरण का काम देख रही हैं. जिलों में विजेता व उपविजेता टीमों का सम्मान समारोह राजधानी लखनऊ में आयोजित होगा. जिसमें केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री या प्रदेश अध्यक्ष के हाथों सम्मानित किया जाएगा. ताकि खिलाड़ियों को प्रदेश स्तर पर पहचान मिल सके.इसमें प्रतिभाग करने के लिए भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों से इन नंबरों 6386512753,9415538121,7007209588 पर सम्पर्क कर सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?