Blogचंदौली

ड्यूटी का फर्ज और थाना प्रभारी का कर्तव्य एक साथ निभाते हुवे शेषधर पांडेय ने बदला अलीनगर थाने की रूपरेखा

चंदौली

इन दिनों जनपद में अलीनगर थाना चर्चा का विषय बनता जा रहा है । इसकी सबसे बड़ी वजह थाना के प्रभारी शेषधर पांडेय है जो अपने पुलिसिया दायित्वों के साथ प्रभारी पद के कर्तव्यों को भी बखुबी से निभाते हुए थाने की पुरी रूप रेखा बदल कर जनपद में एक मिसाल कायम की है। उनके इस कार्य से क्षेत्र के लोग और पुलिस अधिकारी सहित थाने के पुलिसकर्मी भी काफी प्रभावित हो रहे हैं। बताया जाता है कि जब से अलीनगर थाने में प्रभारी पद पर शेषधर पांडेय की नियुक्त हुई हैं तब से थाने की कार्यशैली बदलने की कोशिश होती नजर आ रही। उन्होंने चार्ज लेने के बाद सबसे पहले थाने में फरियादियों के लिए पानी की व्यवस्था कराई थी। वहीं थाना परिसर के बरामदा में जिस टेबल कुर्सी पर बैठकर फरियादियों की समस्या सुनते थे, उस टेबल पर धूल की परत जमती देख उन्होंने बरामदे को शीशे के गेट से बंद कर ऑफिस बना दिया। उसके बाद उन्होंने थाने में मन्दिर के सामने पड़ी गाड़ियों को हटवाकर कर थाने की सफाई करवा कर मन्दिर का भी रंग पेंट करवाया फिर उन्हीं के थाने क्षेत्र में जन सहयोग से उन्होंने तीन पुलिस चौकियों की नींव भी रखवाई। उन्होंने इतना ही नहीं कई परिवारों को टूटने से बचाने के साथ-साथ गरीब बुजुर्गों की मदद की। वही आप को यह भी बता दें कि अलीनगर थाना परिसर में रहने वाले पुलिसकर्मियों को चुस्त करने के लिए अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय द्वारा परिसर में खाली पड़े स्थान को साफ सुथरा करके सिपाही एवं दरोगाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए बैडमिंटन कोट की व्यवस्था की गई। इस बैडमिंटन कोट का उद्घाटन पंडित दीनदयाल नगर के क्षेत्राधिकार अनिरुद्ध सिंह के कर कमल द्वारा किया गया था। वही थाना परिसर की चमक और बढ़ सके और लोगों को शुद्ध हवा मिल सके इसके लिए उन्होंने ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण भी करवाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?