बबुरी/चन्दौली
बबुरी थाना क्षेत्र के कासिमपुर, पाण्डेपुर स्थित जेएस पब्लिक स्कूल में विद्यालय के दसवें वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण उत्सव की भॉति बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह विद्यालय के लिए आकर्षण का केन्द्र है। विगत वर्षो की भॉति इस वर्ष भी कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह का आयोजन विद्यालय प्रांगण में ही हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ शारदे व जिनकी स्मृति में विद्यालय आज पुष्पित व पल्लवित हो रहा है ऐसे महानुभाव स्व0 झामर सिंह जी के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन के साथ हुआ।
तत्पष्चात गणेष वन्दना, वेलकम डान्स, आज है सण्डे, हनुमान चालिसा, स्वच्छ भारत अभियान,पंजाबी डान्स, हिन्दी नाटक, स्कूल नी जाना मै, घर मोरे परदेषी, आरम्भ है प्रचण्ड, नमामि नटराजम, मेरे अच्छे चन्दा मामा, माइम एक्ट, ओ री चिरैया, गरबा डान्स, छठ पूजा, मिक्स पेट्रियाटिक डान्स, राजस्थानी नृत्य जैसे अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों के मल मोह लिए।
विद्यालय के चेयरमैन डा0 विधुभूषण सिंह जी ने विद्यालय के विकास से सम्बन्धित सारी चर्चाए की। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 केदारनाथ सिंह (पूर्वविधान परिषद सदस्य उ प्र) ने विद्यालय की विषेषताएॅ बताते हुए यह कहा कि एक दिन यहॉ के बच्चे जरूर देष के कोने कोने मे जाकर नाम रोषन करेगे। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो की प्रतिभा को निखारने का काम इस विद्यालय के द्वारा किया जा रहा है। विद्यालय के पूरे प्रदेश में अग्रणी होने की शुुभकामना भी की।
विषिष्ट अतिथि सत्यजीत झॉ (खेलो इण्डिया कोआर्डिनेटर बिहार, उत्तर प्रदेष, झारखण्ड) ने भारत सरकार की योजनाओं को बताते हुए कहा कि विषय के साथ खेल भी एक विषय के रूप में नियोजित हो रहा हैं। उन्होने खेल की विषेषताओं को बताते हुए जेएस पब्लिक स्कूल को सेन्टर आफ एक्सलेस की भी घोषणा करने का वादा किया। खेल के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ाने की मुहिम करते हुए कहा-‘‘वक्त दे ए बापू, पानी मे भी आग लगा दूगा, जो हस रहे थे तेरे लाल पर, उससे भी तुझे सलाम ठुकवा दूगा।
विद्यालय के निदेषक रजनीष सिंह ने सबका आभार प्रदर्षन करते हुए कार्यक्रम को हैपी डान्स से समा बाधते हुए समाप्त कराया। इस अवषर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता सिंह, दूर-दराज से आए अभिभावक गण, शहर के गणमान्य लोग व विद्यालय के समस्त सदस्य गण उपस्थित रह कर कार्यक्रम का आनन्द लेते रहे।