Chandauli news : तालाब में डूबने से मुसाफिर की मौत, परिजनों में कोहराम
Chandauli news : सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पौरा गांव में बुधवार की देर शाम तालाब के किनारे एक मजदूर का पैर फिसल गया. जिसके चलते वह गहरे पानी में चला गया. काफी मशक्कत के बाद मजदूर के शरीर को पानी से निकाला गया. लेकिन इस दौरान मजदुर की मौत हो चुकी थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
विदित हो की पौरा गांव के मुसाफिर राम के तीन पुत्र शशीकांत, रमाकांत उर्फ अंतिम और बादल हैं. उनके दो पुत्री हैं. मजदूरी करके पिता बच्चों की देखभाल करते हैं. रमाकांत शाम को पांच बजे काम से बाहर निकले हुए थे. लेकिन गांव में तालाब के किनारे कोहरे की धुंध के कारण मिट्टी गीली होने से पैर फिसल गया. जिससे वह तालाब में गिरकर डूब गए. करीब डेढ़ दो घंटा बाद बकरी चराने वाली महिलाओं ने तालाब में किसी का पैर देखा तो शोर मचाया. ग्रामीण शव को बाहर निकालकर आनन-फानन में क्षेत्र के निजी हास्पिटल ले गए.जहां डाक्टरों ने मुसाफिर को मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई. घटना के बाद पिता मुसाफिर, भाई व बहनों, मां लक्ष्मीना का रो-रोकर बुरा हाल है. कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जांच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.