Chandauli news : जिले में खुलेगा साईं सेंटर, स्वागत से अभिभूत दिखे WFI अध्यक्ष संजय सिंह
Chandauli news : – भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह अपने पैतृक गांव झांसी पहुँचे. जहां जिले में प्रथम आगमन पर उनके समर्थकों ने भारी उत्साह देखने को मिला. गांव पहुँचने पर उनका जोरदार स्वागत किया हुआ. इस दौरान निलंबन कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें कोई निलंबित नहीं कर सकता.
फेडरेशन का यह चुनाव पूरी तरीके लोकतांत्रिक तरीके से हुआ. जिसमें फेडरेशन से जुड़े 50 मतों में 47 वोट पड़े जिसमें 40 मत हमें और 7 मत विपक्ष के प्रत्यासी को पड़े. जिसके आधार पर बड़े अंतर से निर्वाचित होकर आया हूँ. ऐसे में हमें कोई निलम्बित नहीं कर सकता. मैं आज भी WFI अध्यक्ष हूँ.
उन्होंने कहा कि खेल मंत्रालय ने मेरी कार्रवाई को निलंबित किया है फेडरेशन को नहीं. सरकार से मिलकर अपना पक्ष रखूंगा. इसके अलावा जरूरत पड़ी तो विधिक राय लेकर कानूनी प्रक्रिया का एक पालन किया जाएगा.
इसके अलावा गृह जनपद चन्दौली को बड़ी सौगात देने की घोषणा करते हुए कहा कि जिले में प्रतिभा की कमी नही है. कुश्ती का स्तर बढ़ाने के लिए जल्द ही साई सेंटर की स्थापना की जाएगी.