बीर बाल दिवस : माता गुजरी और चार साहिबजादों की शहादत को किया नमन
Chandauli news : हिंदू युवा वाहिनी की ओर से शहीदी दिवस के मौके पर मंगलवार को पीडीडीयू नगर में गरीबों व जरूरतमंद में कंबल का वितरण किया। इस मौके पर रिक्शा स्टैंड, बस स्टैंड व सड़क किनारे रहने वाले सौ लोगों में कंबल का वितरण किया गया। संगठन के निवर्तमान जिला महामंत्री व समाजसेवी तेज प्रताप सिंह ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए गुरु गोविंद सिंह ने अपने पूरे परिवार को न्यौछावर दिया था।
उन्होंने कहा कि धर्म के लिए गुरु गोविंद सिंह ने चमकौर की लड़ाई में अपने बड़े पुत्रों बाबा अजीत सिंह और बाबा जुझार सिंह की शहादत दे दी। इसके बाद भी वे अपने धर्म पर अडिग रहे। कहा कि उनके छोटे पुत्र जोरावर सिंह और फतेह को मुगल शासकों ने दीवार में जिंदा चिनवा दिया था। इस दौरान गुरु गोविंद सिंह की माता गुजरी की भी शहादत हुई थी । कहा कि ऐसे शहीदों को शत् शत् नमन करते हैं। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष शम्मी सिंह, सेक्रेटरी महेंद्र सिंह, आशीष जायसवाल, डब्लू राय, विक्की जुनेजा, नीरज गुप्ता, अजय राय, गुड्डू सिंह आदि मौजूद रहे।