जिले
Chandauli news :सिंघी ताली में रफ्तार का कहर, दो युवकों की मौत
Chandauli news: मंगलवार की रात हाईवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला. घटना में दो लोगों की जान चली गई. हादसा मंगलवार की शाम अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंहीताली के पास हाईवे पर हुआ. पुलिस शवों की शिनाख्त में जुटी हुई है. दुर्घटनाग्रस्त बाइक अलीनगर क्षेत्र के महेवा गांव निवासी उपेंद्र प्रताप सिंह के नाम से पंजीकृत है.
अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली के पास हाईवे पर मंगलवार के लिए शाम तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया और शिनाख्त में जुट गई. अलीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. बाइक के नंबर प्लेट के आधार पर मरने वालों का पता लगाया जा रहा है.