चन्दौली
दुलहीपुर क्षेत्र के चंदासी स्थित विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर चंदौली के परिसर में मगंलवार को बी०एड० तथा तथा डी०एल०एड० की छात्राध्यापिकाओं का पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ किया गया।
इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का प्रारम्भ् महाविद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्य श्री आकाश यादव जी महाविद्यालय की व्यवस्थापिका महोदया व प्राचार्या तथा बी० एड० की विभागाध्यक्षा महोदया के द्वारा स्व० विक्रम सिंह व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रवज्जवलित किया गया। गाइड्स द्वारा मुख्य अतिथि ,व्यवस्थापिका महोदया, प्राचार्या को स्कार्फ् बाध कर स्वागत किया गया। तथा गाइड्स द्वारा स्वागत गीत व सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया ।कार्यक्रम के दौरान स्काउट गाइड्स संचालक श्री महेन्द्र कुमार यादव द्वारा गाइड को स्वागत ताली ,सकार्फ बांधना तथा गाइड्स सम्बन्धी नियमो को बताया गया।
इस शिविर मे बी० एड० तथा डी ०एल० एड० की समस्त छात्राए एवंम महाविद्यालय के समस्त प्रवक्तागण डा०बिन्दु सिंह डा० शिव प्रसाद सोनकर श्रीमती शिप्रा सिंह श्रीमती ममता यादव शिव यादव डा०हेमा गुप्ता डा० अल्का डा०तारा श्रीमती अल्का शर्मा अरुणेश पाण्डेय शुभम सर मिल्लि उपाध्याय कमलेश श्रीवास्तव डा० गोपाल सिंह श्री मनोज चौहान श्रीमती शिल्पा यादव तथा कर्मचारीगण उपस्थिति रहे।