Blogउत्तर प्रदेशचंदौली

आरडी मेमोरियल के मैनेजर को उपमुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

चन्दौली

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डॉ आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल के मैनेजर व चिकित्सक डॉ शुभम सिंह को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। एचएम डॉ सुभम सिंह ने बताया कि जनपद में अब तक योजना के तहत लगभग 2000 मरीजों का इलाज हो चुका है। शेष बचे लाभार्थियों के भी आयुष्मान कार्ड बनाने पर जोर दिया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पतालों में गरीब व जरुरतमंदों को उपचार की निःशुल्क सुविधा दी जा रही है। जिससे लोगो को इलाज़ के लिए सोचना नही पड़ रहा है। कहा कि डॉ आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल में सिर्फ आसपास के क्षेत्रों से नहीं बल्कि दूर-दूर से भी मरीज बेहतर उपचार के लिए आते हैं। साथ ही जिन गरीब वर्ग के लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं होता है। उन्हें भी यहां पर सभी सुविधाओं के साथ बेहतर उपचार मिलता है। कई गरीब व जरुरतमंद मरीजों के अस्पताल में आयुष्मान कार्ड भी बनाए जा रहे है। ताकि बीमार पड़ने पर उनके परिवार के सदस्यों को अस्पताल में बेहतर उपचार मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?