Chandauli news : जिलाधिकारी ने सबका साथ-सबका विकास विषयक प्रदर्शनी का शुभारंभ
Chandauli news : प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के हेतु सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी निखिल फुंडे, मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, कृषि विज्ञान अधिकारी एवं अन्य महत्वपूर्ण लोगों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया.
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा आम जनमानस के लिए जो भी कार्य किए जा रहे हैं, उन सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शनी में बहुत ही अच्छे ढंग से दर्शाया गया है. प्रदर्शनी आम जनमानस के लिए बहुत ही उपयोगी है. उन्होंने अधिकारियों/कर्मचारियों एवं आम जनमानस से प्रदर्शनी का अवलोकन अवश्य किए जाने की अपील की.
जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने प्रदर्शनी में भ्रमण कर केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं, मुफ्त वैक्सीनेशन, मिशन रोजगार के तहत युवाओं को नौकरी, एक्सप्रेस वे, एयरपोर्ट, मिशन रोजगार, मिशन शक्ति, ओडीओपी आदि के चित्रों का अवलोकन किया. इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी प्रवीण मालवीय,कृषि वैज्ञानिक अधिकारी एस. पी. सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार यादव उपस्थित रहे.