Chandauli news : सकलडीहा विधानसभा में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन का हुआ आयोजन,
Chandauli news : सकलडीहा स्थित निजी लॉन में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा सकलडीहा विधानसभा में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निर्मला सिंह पटेल रही. सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा सुषमा जायसवाल व संचालन जिला महामंत्री महिला मोर्चा पूजा यादव ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके की गई.
इस मौके पर मुख्य अतिथि निर्मला सिंह पटेल ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश की आधी आबादी को सम्मान मिला है. इसके लिए देश की आधी आबादी मोदी सरकार को धन्यवाद व आभार देती है. मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए उज्जवला गैस योजना, प्रधानमन्त्री आवास योजना, इज्जत घर और अन्य योजयाओ को चलाकर आधी आबादी को सम्मान देने का काम किया है. मोदी सरकार ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर गौरावंतित करने का अवसर दिया है.
इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा काशीनाथ सिंह सहित अन्य लोगो ने अपने विचार व्यक्त किए. संजय पाण्डेय, जितेंद्र पाण्डेय, विजय गुप्ता,किरन शर्मा, ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह, शायरा बानो, रीना तिवारी, ज्योती जायसवाल, रेखा निषाद, मंजू राजभर , अर्चना विधार्थी, मालती गुप्ता सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे.