Ghazipur news: भांवरकोल मनबढों ने युवक को पीटकर किया घायल, जांच में जुटी पुलिस
भांवरकोल। बीती रात थाना क्षेत्र के ग्राम हैदरिया (कुन्डेसर) में पुरानी रंजिश को लेकर अमृतेश उफऀ धनजी नामक युवक को गांव के ही युवकों ने पीटकर घायल कर दिया। घायलवस्था में पुलिस ने उसे मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में पुलिस को दी तहरीर में धनजी रात्रि करीब 8 बजे खाना खा रहा था। इसी बीच उसके मोबाइल पर उसी गांव के युवक का फोन आया और वह उससे मिलने पहुंचा। इसी बीच वहां पहले से मौजूद युवकों ने उसकी पिटाई कर दी। इसके पूर्व भी कुछ माह पहले युवकों के दो पक्षों में बाद हुआ था। गस्त में निकले चौकी इंचार्ज ओमवीर सिंह ने उसे इलाज के लिए मुहम्मदाबाद भेजवाया। गस्त के दौरान युवक को देखा और परिजनों को जानकारी दी ।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मामला संज्ञान में है, मामले की जांच की जा रही है।
The post Ghazipur news: भांवरकोल मनबढों ने युवक को पीटकर किया घायल, जांच में जुटी पुलिस appeared first on VC KHABAR.