पीडीडीयू
रविवार को सुरक्षा नियंत्रण कक्ष डीडीयू से प्राप्त सूचना कि गाड़ी संख्या 12321 UP में एक 5 साल का बच्चा अकेले बैठा हुआ है,उक्त गाड़ी के कोच न S/07 बर्थ संख्या 17 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू की उप निरीक्षक अर्चना मीना साथ सहायक उप निरी/उमा कांत राम, म.आ./सुनीता मीना द्वारा अटेंड करने पर पाया गया कि कोच संख्या S/7 बर्थ 17 पर एक यात्री पंकज कुमार हजारीबाग से जबलपुर तक यात्रारत हैं।जिनके द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति समय करीब 7:00 बजे गया जंक्शन से एक बच्चे के साथ चढ़ा और और बोला कि मैं बस थोड़ी ही देर में आ रहा हूं। मैं उस समय सोया हुआ था किंतु काफी देर बाद भी वह वापस नहीं आया तब मेरे द्वारा शिकायत की गई।अतः पूछताछ व छानबीन उपरांत उक्त बच्चा उम्र करीब 05 वर्ष को उक्त कोच से उतार कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर लाया गया व पूछताछ करने का प्रयास किया गया। परंतु बच्चे के द्वारा कुछ भी नहीं बताया गया। देखने में बच्चे का मानसिक संतुलन ठीक नहीं लग रहा है, जिस कारण कोई जानकारी हासिल नही हो सका।जिस कारण परिजन के बावत जानकारी नहीं हो सकी।बाद उक्त बच्चे को अग्रिम कार्यवाही हेतु चाइल्ड लाइन डीडीयू के ऑन ड्यूटी स्टाफ को समय 10/30 बजे अग्रिम विधिक कार्यवाही वास्ते सही सलामत सुपुर्द किया गया।