विश्वकर्मा गौरव सम्मान कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँचे केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय, कहा – INDIA गठबंधन की गांठ अभी ठीक से पड़ी नहीं
Chandauli news – केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय नरसिंहपुर में आयोजित विश्वकर्मा गौरव सम्मान शिरकत करने पहुँचे. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने विश्वकर्मा समाज के लोगों को भरोसा दिया कि देश के पीएम और यूपी के सीएम उनके समाज के उत्थान के लिए संकल्पित हैं. ऐसे में विश्वकर्मा समाज के लोगों का सामाजिक और आर्थिक उत्थान तेजी से होगा. हालांकि पिछली सरकारों ने विश्वकर्मा समाज के लोगों को वोट बैंक के रूप में जरूर प्रयोग किया.
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के राम मंदिर का श्रेय लेने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा ने राम मंदिर निर्माण पर कभी श्रेय लेने का काम नहीं किया. भाजपा ने राम मंदिर आंदोलन को समर्थन जरूर दिया था. हालांकि कांग्रेस के लोग श्रेय लेने में जरूर आगे हैं.
वहीं कपिल सिब्बल के राम के आचरण वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होने राम सेतु पर कोर्ट में काल्पनिक शब्द का प्रयोग किया था. ऐसे में कपिल सिब्बल को भाजपा के लोगों के आचारण सवाल नहीं उठाना चाहिए.
INDIA गठबंधन में सपा के बाहर और मायावती के शामिल होने में कयासों पर कहा कि आगामी चुनाव में यूपी में भाजपा 80 सीट पर फतह करेगी.क्योंकि इंडिया गठबंधन की गांठ अभी तक ठीक से नहीं पड़ी हैं, क्योकि युवा, किसान, गरीब और महिलाएं मोदी के साथ हैं.
वहीं कोरोना के नए वेरिएंट आने की संभावना पर कहा कि भारत पूरी तरह से सजग हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री इसको लेकर कई बार बैठक कर चुके हैं. सरकार सजग है सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है.