Chandauli news : शरारती तत्वों ने अम्बेडकर प्रतिमा को किया खंडित, बसपा जिलाध्यक्ष ने की कार्रवाई की मांग
Chandauli news : सकलडीहा विधानसभा के शिवगढ़ ग्रामसभा में शरारती तत्वों द्वारा अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया. जानकारी के बाद बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान समेत अन्य बसपा कार्यकर्ता मौके पर पहुँच गए और एसडीएम को पत्रक देकर नई प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग की.
इस दौरान बसपा के जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कहा बोधिसत्व विश्वरत्तन देश के संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा को शरारती तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया. जिससे अम्बेडकर वादियों में काफी आक्रोश व्याप्त है. पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द खंडित मूर्ति को ठीक कराए. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए.
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष छोटू भारती, छात्र संघ अध्यक्ष पीजी कालेज सकलडीहा रिषिकेश भारती, जिला उपाध्यक्ष राजन खान, विधान सभा अध्यक्ष संतोष भारती, रविन्द्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार, हीरालाल, रिंकू प्रधान समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.