भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने घर-घर संपर्क करके मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए किया जागरूक
– Advertisement –
बबुरी संवाद!
आज मुगलसराय विधानसभा के बूथ संख्या 318, 319,320,321 ,322,323 व 324 बबुरी व बूथ संख्या 351 में भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने वोटर चेतना महाअभियान के तहत बीएलओ के साथ नए मतदाता को मतदाता सूची में शामिल कराया और घर घर संपर्क करके नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए जागरूक किया।
इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर कार्यकर्ता वोटर चेतना महाअभियान के तहत अपने-अपने बूथ पर बीएलओ के साथ बैठकर नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और मृतक मतदाताओं का नाम कटवाने का कार्य कर रहे हैं जिससे भविष्य में अधिक से अधिक नव युवक मतदाता मतदाता सूची में जुड़कर अधिक से अधिक मतदान कर सकें इसी संकल्प के साथ काम किया जा रहा है ।
इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, डॉ शंभूनाथ गोंड, वीरू सोनकर, शैलेश जायसवाल, गगन सिंह, शशि गांधी, सुनील केशरी, सुजीत कुमार, दीनदयाल यादव, लेखपाल रिशु , श्यामु भारद्वाज सहित बीएलओ उपस्थित रहे।
– Advertisement –