Ghazipur News: शराब के सेल्समैन को गोली मारकर हत्या करने वाले दो बिहार निवासी गिरफ्तार
– Advertisement –
गाजीपुर । गहमर थाना क्षेत्र के भतौरा में बीते 19 तारीख की देर रात अज्ञात बदमाशों ने शराब के सेल्समैन को गोली मारकर हत्या कर दी थी। दरअसल भतौरा गांव में शराब के ठेके पर सेल्समैन को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी। जिससे सेल्समैन गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं भतौरा गांव में गोली चलने की घटना की जानकारी होते ही मौके पर गहमर थाने की पुलिस पहुंचीं जहां से पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल सेल्समैन को जिला अस्पताल लेकर आये। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर गंभीर रूप से घायल सेल्समैन को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान सेल्समैन की मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया था वहीं घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने अपराधियों का जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का आदेश भी दिया था अपराधियों ने सेल्समैन को गोली मार कर घायल कर कैस के साथ ही मोबाइल को भी लूटकर फरार हो गए थे इस संबंध में पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी तभी आज स्वाट सर्विलांस टीम और प्रभारी निरीक्षक गहमर की संयुक्त टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि टीवी रोड स्थित मगर खाई मोड़ से के पास दो व्यक्ति खड़े हैं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को दबोच लिया पकड़े गए अभियुक्त की पहचान शैलेंद्र सिंह यादव पुत्र सुरेंद्र सिंह यादव निवासी ग्राम सोनपा थाना राजपुर बिहार और सुनील सिंह यादव पुत्र रमेश सिंह यादव निवासी पलिया राजपुर बिहार के रूप में हुआ है। पकड़े गए अपराधियों के पास से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस और लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तो ने बताया कि हम दोनों और हमारे तीसरे दोस्त सत्येंद्र सिंह सत्या ने इसी मोटरसाइकिल से देसी शराब की दुकान भतौरा पहुंचे थे जहां पर शराब लेने के बहाने सेल्समैन से दरवाजा खुलवाया और सेल्समेन से कहा कि जितना रुपया हो हमें दे दो जिस पर वह विरोध करने लगा तो हम लोगों के द्वारा तमंचे से सेल्समैन को गोली मार दिया और कैश बॉक्स से 72680 रुपए लेकर सेल्समैन के मोबाइल को भी लेकर फरार हो गए थे। इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि सेल्समैन की गोली मारकर हत्या करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है बिहार से उनके घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त की जाएगी घटना में प्रयुक्त हथियार और मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है संबंधित धाराओं में कार्यवाही की जा रही है।
– Advertisement –