Chandauli News : आदित्य लांग्हे के हाथों में जिले की कमान
chandauli news : चंदौली से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जी हां आपको बता दें की चंदौली के वर्तमान कप्तान को प्रतापगढ़ की जिम्मेदारी मिली तो वही आदित्य लांगहे को चंदौली की कमान मिली है ।
योगी सरकार ने मंगलवार को प्रदेश के आठ पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण की लिस्ट जारी की है। जिसमें चंदौली के कप्तान डॉ. अनिल कुमार को बदलकर प्रतापगढ़ जिले का नया कप्तान बनाया गया है। वहीं आगरा के कप्तान आदित्य लांग्हे को चंदौली का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। डॉ. अनिल कुमार का चंदौली में 10 महीने 23 दिनों का कार्यकाल रहा।
. आईएएस मेधा रूपम कासगंज की डीएम बनाई गईं हैं. IAS मनीष बंसल सहारनपुर के नए DM होंगे. अनुज कुमार सिंह को मुरादाबाद डीएम बनाया गया है. मुरादाबाद डीएम मानवेंद्र सिंह को हटाकर मानवेंद्र विशेष सचिव आयुष बनाया गया है.
अभिषेक आनंद सीतापुर के नए डीएम होंगे. इसके अलावा, औरैया डीएम नेहा प्रकाश को हटा दिया गया है. IAS राजेन्द्र पैसिया संभल के नये जिलाधिकारी बनाए गए हैं. इसके अलावा, रवीश गुप्ता बस्ती के नए डीएम बनाए गए हैं. नागेंद्र सिंह अब बांदा के नए जिलाधिकारी होंगे. अजय द्विवेदी की तैनाती श्रावस्ती नए डीएम के रूप में की गई है. आशीष पटेल हाथरस डीएम बनाए गए हैं. मधुसूदन हुकली को कौशांबी डीएम का जिम्मा सौंपा गया है. आंद्रा वामसी को विशेष सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन बनाया गयाhai
सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिनी टाडा अब मेरठ के एसएसपी होंगे. मुरादाबाद एसएसपी हमराज मीना को आजमगढ़ एसपी बनाया गया है. बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान को जिले से हटाकर एसटीएफ लखनऊ एसएसपी बनाया गया है. आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य की तैनाती बरेली एसएसपी के रूप में की गई है. मरेठ एसएसपी रोहित सिंह सजवान अब सहारनपुर के नए एसएसपी होंगे प्रतापगढ़ एसपी सतपाल को मुरादाबाद एसएसपी के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है. चंदौली एसपी डॉ. अनिल कुमार अब प्रतापगढ़ के नए एसपी होंगे. आदित्य लांग्हे चंदौली एसपी बनाए गए हैं.