सोशल मीडिया से परिजनों ने युवक का पहचान कर पुलिस को सूचना दिया।
चन्दौली
धीनाक्षेत्र के सिकठा गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर गुरुवार की शाम मिले शव का पहचान खड़ान निवासी 28 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में हुई।परिजन जिला अस्पताल पहुंचकर युवक का पहचान किया।युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
धानापुर थाना क्षेत्र के खड़ान गांव निवासी मुनीब राम के तीन पुत्रों में दूसरे नम्बर का पुत्र सोनू कुमार गुरुवार की सुबह अपने फूफा के घर मधुपुर डबरिया जाने के लिए घर से निकला था।जबकि शाम को धीना रेलवे स्टेशन के सिकठा गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक का शव मिला।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची धीना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजकर सोशल मीडिया से पहचान कराने का प्रयास किया।लेकिन देर शाम तक युवक का पहचान नहीं हो सका।
शुक्रवार को सोशल मीडिया से परिजनों ने युवक का पहचान कर पुलिस को सूचना दिया।पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया।युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।इस सम्बंध में धीना थानाध्यक्ष रमेश यादव ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।पंचनामा कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।युवक की मौत का सही कारण की जानकारी नहीं हो सका है।