Watch video : रावण दहन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कर रहे राम दरबार का स्वागत, तभी भीड़ घुसे सांड ने मचाया तांडव
Chandauli news : केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय रावण दहन कार्यक्रम में दीनदयाल नगर पहुँचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री राम दरबार का स्वागत कर रहे थे तभी कार्यक्रम के दौरान भीड़ में सांड घुस गया. जिससे रावण दहन कार्यक्रम के भगदड़ मच गया. वहीं पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए सांड को किसी तरह कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला. घटना के दौरान केंद्रीय मंत्री बाल बाल बच गए. बाल बाल बचे केंद्रीय मंत्री
दरअसल चंदौली लोकसभा के दीनदयाल नगर में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित था. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री शिरकत करने पहुँचे. इस दौरान वे राम दरबार का स्वागत कर रहे थे. तभी एक सांड सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ते हुए भीड़ में घुस गया. भीड़ में सांड को देख लोगों में अफरातफरी मच गई और लोग सांड से बचने के लिए इधर उधर भागने लगे.
हालांकि पुलिस ने मौके की नजाकत को समझते हुए किसी तरह सांड को भीड़ से निकाला. तब जाकर लोगों ने राहत की सास ली.वहीं इस दौरान केंद्रीय मंत्री पूरा घटनक्रम देख सकते में आये. लेकिन सांड के जाने लोगों ने पूरे उत्साह के साथ रावण दहन देखा.
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री रावण दहन कार्यक्रम में सांड के हुड़दंग की घटना पर राजनीतिक बयानवाजी भी जरूर होगी. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा इस वीडियो पर किस तरह की राजनीतिक टिप्पणी आती है.