चंदौली

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर झूठी खबरें अथवा अफवाह आदि प्रसारित करने वाले के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्यवाही…

थाना बबुरी में शांति समिति की बैठक

चन्दौली

आगामी पर्वों को आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से बनाने, जनपद में कानून व शांति व्यवस्था को पूर्णतया बनाए रखने सहित अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद के प्रत्येक थानों पर लगातार धर्मगुरुओं/सम्भ्रांत व्यक्तियों आदि के साथ की जा रही शांति समिति की बैठकें, दिए जा रहे आवश्यक दिशा-निर्देश।
शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु दिए गए हैं निर्देश।
‘ईद ए मिलाद’- बारावफात पर्व के दौरान निकलने वाले जुलूसों में गाइडलाइंस का पूर्णतः किया जाए पालन।
सभी से आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने हेतु की जा रही अपील।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर झूठी खबरें अथवा अफवाह आदि प्रसारित करने वाले के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्यवाही।

आगामी ‘ईद ए मिलाद’ बाराफात त्योहार के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार चन्दौली पुलिस के प्रत्येक थानों पर लगातार धर्मगुरुओं, सम्भ्रांत व्यक्तियों, आयोजकों आदि के साथ शांति समिति की बैठकें की जा रही हैं। सभी से आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर त्यौहार को मनाने तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सहित जुलुस आदि में किसी भी प्रकार के उन्मादी नारों वक्तव्यों आदि को नहीं देने हेतु हिदायत दी जा रही।
उक्त बैठकों में उपस्थित सभी से जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था को कायम रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने, किसी भी अराजक/शरारती तत्व की जानकारी तत्काल पुलिस से साझा करने की अपील की जा रही। जुलूस व कार्यक्रम शासन/प्रशासन की अनुमति व गाइड लाइन के अनुसार ही करने, अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन न करने हेतु स्पष्ट निर्देशित किया जा रहा। किसी प्रकार का अफवाह या अशांति होने पर संबधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जनपदीय सोशल मीडिया सेल द्वारा लगातार सभी प्लेटफार्मों पर सतत निगरानी बनाए हुए है। अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनी रहेगी। जुलूस के दौरान ऐसा कोई नारा नहीं लगाए जिससे किसी की भावना आहत हो शरारती और उपद्रवी लोग इसका सहारा लेकर कोई झूठा व भ्रामक मैसेज प्रसारित कर देते है। ऐसे झूठा व भ्रामक मैसेज प्रसारित करने से बचे, ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही कि जाएगी। कोई बात या किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचित करने व सहयोग लेने हेतु निर्देशित किया जा रहा।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को आगामी त्यौहारों को सकुशल शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने, पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने एवं असामाजिक/अराजकतत्वों पर कठोर कार्रवाई करने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?