Chandauli news : ब्लॉक संसाधन केंद्र चकिया पर परिषदीय विद्यालय के बच्चों को मिला दिव्यांग उपकरण
Chandauli news : गुरुवार को बी आर सी चकिया पर एलिम्को कानपुर ने परिषदीय बच्चन को उनकी जरूरत के अनुसार दिव्यांग उपकरण वितरित किए. ब्लॉक संसाधन प्रांगण में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने बच्चों में हियरिंग ऐड कीट, व्हीलचेयर, ब्रेल किट उपकरण वितरित किया गया है. किट का वितरण करते हुये कहा कि इसका प्रयोग अभिभावक एवं बच्चों को अच्छी तरीके से समझा दें. ताकि इन्हें जीवन यापन एवं पठन-पाठन में असुविधा महसूस ना हो.
प्रभारी ज़िला समेकित शिक्षा अमिता श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 73 बच्चों में उपकरण वितरित किये गये. वितरण के दौरान कंपोजिट विद्यालय शिवनाथपुर ब्लॉक नियामताबाद की कक्षा एक की छात्रा अंशिका, धपरी नियामताबाद के कक्षा एक के मेराज को हियरिंग कीट मिला. देवेंद्र पांडेय समेत अन्य बच्चों में कीट्स दिया गया.
इस दौरान खण्ड शिक्ष अधिकारी रामटहल, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता, अनिल यादव, रमाकांत, विशेष शिक्षक गुड्डू, समेत तमाम अभिभावक मौजूद रहे.