चन्दौली
आरए तिवारी
राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.12.2023 के सन्दर्भ में गुरूवार को शाम 04:30 बजे माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली की अध्यक्षता में एक बैठक मा० जनपद न्यायाधीश महोदय के विश्राम कक्ष में आहूत की गयी। जिसमें अपर जनपद न्यायाधीश / पूर्णकालिक सचिव श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ल, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे / नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत विकास कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर मनोज कुमार पाठक, उपजिलाधिकारी मुगलसराय विराग पाण्डेय, उप संभागीय परिवहन अधिकारी सूर्य प्रताप देव, तहसीलदार सदर अजीत कुमार सिंह, तहसीलदार मुगलसराय सतीश कुमार, तहसीलदार सकलडीहा अखिलेश कुमार गुप्ता, तहसीलदार चकिया सुरेश चन्द्र, तहसीलदार नौगढ़ राहुल सिंह, नायब तहसीलदार चकिया राजेन्द्र यादव, नायब तहसीलदार मुगलसराय नीरज चतुर्वेदी एवं सी०डी०पी०ओ० सकलडीहा अवधेश सिंह पंडित उपस्थित रहे।
माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा यह बताया गया कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा
प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में दिनांक 09.12. 2023 दिन शनिवार को समय प्रातः 10.00 बजे से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर, दाण्डिक वादों, धारा 138 एन.आई. एक्ट, बैंक रिकवरी, श्रमिक वाद, जल एवं गृहकर वाद
विद्युत बिल, राजस्व वाद वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण वाद व अन्य सिविल वादों का निस्तारण सुलह समझौते एवं संस्वीकृति के आधार पर किया जायेगा। अध्यक्ष महोदय द्वारा उपस्थित समस्त
अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि दिनांक 09.12.2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में संबंधित मुकदमों का अधिक से अधिक निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर करायें।
उक्त जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश / पूर्णकालिक सचिव श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ल द्वारा दी।
गयी।