पीडीडीयू नगर
गुरूवार को सुरक्षा नियंत्रण कक्ष डीडीयू से सूचना प्राप्त हुआ कि एक बुजुर्ग महिला जिनका उम्र 62 वर्ष है जो गाड़ी 12369 अप में हावड़ा से देहरादून तक की यात्रा अपने परिजन के साथ कर रही थी।जो कहीं रास्ते मे स्टेशन पर उतर गई हैं। शिकायतकर्ता द्वारा उक्त बुजुर्ग महिला का फ़ोटो भेजकर खोजबीन हेतु आग्रह किये जाने पर प्रभारी निरीक्षक पीके रावत द्वारा उप निरीक्षक मुकेश कुमार को निर्देश देकर खोजबीन हेतु लगाया गया।आदेशनुसार रे सु ब पोस्ट डीडीयू के उप निरीक्षक मुकेश कुमार साथ स्टाफ द्वारा उक्त बुजुर्ग महिला नीलम देवी पत्नी स्वर्गीय श्वेत कमल शर्मा निवासी- मालदहिया टोला मोकामा थाना -मोकामा ,जिला- पटना (बिहार) जिनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी को प्राप्त फोटो के साथ स्टेशन परिसर में खोज बीन किये जाने पर उक्त बुजुर्ग महिला डीडीयू जं के प्लेटफार्म संख्या 3-4 के हावड़ा छोड़ पर अकेली बैठी मिली ।पूछने पर नाम नीलम देवी बताई । जिसके बाद उक्त महिला को रे सु ब पोस्ट डीडीयू पर लाया गया और सुरक्षित ऑन ड्यूटी महिला स्टाफ की देखरेख में रखा गया एवम् इसकी सूचना उसके परिजन को मोबाईल पर दीं गई।जिसके बाद उसके परिजन के आरपीएफ पोस्ट ओर आने व बरामद महिला की पहचान कर आने साथ ले जाया गया।परिजन द्वारा आरपीएफ द्वारा किये गए प्रयास के लिए अपना आभार प्रकट किये।उक्त महिला की खोजबीन कर बरामदगी में उप निरीक्षक मुकेश कुमार,अर्चना मीना,प्रधान आरक्षी आर सी यादव,आरक्षी पार्वती शामिल रहे।