पीडीडीयू नगर
पीएल मिश्र
पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन के आरपीएफ के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार द्वारा आरपीएफ पोस्ट डीडीयू, डीडीयू स्टेशन, रिज़र्व लाइन्स, डॉग स्क्वाड यूनिट का विजिट किया गया। इसके पश्चात सुरक्षा सम्मेलन कर आरपीएफ जवानों को आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने फाइलों को रख रखाव आदि का गहनता के साथ देख और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही जवानों के रहन, सहन खान पान आदि समस्याओं के बाबत अवगत हुए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मातहतों से आवश्यक जानकारियां हासिल की। कहा कि ट्रेन में संघन चेकिंग अभियान चलाकर यात्रियों को सुरक्षा के प्रति जागरुक करें। साथ ही संदिग्धों पर कड़ी निगाह रहे। जो भी स्टेशन परिसर में संदिग्ध दिखाई उसने पूछताछ करें। यात्रियों के अच्छा व्यवहार करें और उनको अंजान यात्रियों से मिलने वाले किसी तरह का खाद्य पदार्थ सेवन करने प्रति जागरुक करें।
उन्होंने आरपीएफ द्वारा यात्रियों को जागरुक व उनके खोये हुए सामानों को लौटने उनकी सराहना की।कहा कि दे आपका दायित्व है और इसे करते साथ रहने से यात्रियों के बीच हमारी छबि और अच्छी होगी। इस अवसर पर निरीक्षक प्रभारी डीडीयू प्रदीप रावत, के निरीक्षक हरि नारायण राम, निरीक्षक जावेद अहमद निरीक्षक ब्रजेश कुमार, विजय तिवारी, आरके कुशवाहा, पर पंजीत कुमार पंकज यादव, आरएन राम आदि उपस्थित रहे।