बबुरी/चन्दौली पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में सघन चेकिंग अभियान एवं तलाश वान्छित में चेकिंग की जा रही थी कि मुखबिर की सूचना पर सामुदायिक सौचालय वंशीपुर के पीछे जुआ खेल रहे शुभम मौर्या पुत्र सुदर्शन मौर्या उम्र करीब 24 वर्ष मन्नू मौर्या पुत्र से तेजबली मौर्या उम्र करीब 26 वर्ष भीष्म नरायन मौर्या पुत्र स्व0 जयशरन उम्र करीब 42 वर्ष अनिल कुमार मौर्य पुत्र राम ललीत मौर्य उम्र करीब 28 वर्ष निवासीगण ग्राम वंशीपुर थाना बबुरी जनपद चन्दौली को मंगलवार की शाम मालफड़ 530/-रूपया, ताश के 52 पत्ते व जामा तलाशी से 890/-रूपया बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 86/ 2023 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 श्री प्रमोद शुक्ला चौकी प्रभारी कस्बा बबुरी, का0 अमित यादव, का0 अनुज कुमार वर्मा ,का0 अंकित सिंह थाना बबुरी जनपद चन्दौली रहे।