चन्दौली/सकलडीहा
विकास खण्ड कार्यालय से बीडीओ केके सिंह के नेतृत्व में ब्लाक कर्मियों ने सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान बैनर व पोस्टर हाथों में लेकर नारे लगाते हुए लोगो को वोट की महत्ता बताई। रैली तहसील होते हुए कस्बा का भ्रमण किया। बीडीओ ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत प्रतिशत मतदान की अपील किया। लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। चन्दौली जनपद में सातवे और अंतिम चरण में लोकसभा चुनाव होना है।
अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करे। इसको लेकर विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा रैली, नुक्कड़ नाटक व विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में ब्लाक मुख्यालय से स्वीप योजना अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकली गई। ब्लाक कर्मीयो ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियों व बैनर, पोस्टर के माध्यम से वोट डालने की अपील किया। बीडीओ ने बताया कि जाति, धर्म से ऊपर उठकर देश हित व समाज हित मे मतदान करे। के न तो बहकावे में आए न ही दबाव में। इस मौके पर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, एडीओ हवलदार यादव, सचिव गणेश अहीर, पवन दुबे, संजय यादव, महेंद्र यादव, प्रिया मौर्या, शशिकांत भारती, अरविंद गौतम आदि रहे।