Chandauli news : किसान नेता स्वर्गीय जगदीश सिंह यादव की मनाई गई 9 वीं पुण्यतिथि
Chandauli news : अलीनगर क्षेत्र के विश्वनाथ सिंह पीजी कॉलेज परशुरामपुर के प्रांगण में शुक्रवार को समारोह पूर्वक किसान योद्धा व भाकियू के पूर्व मंडल अध्यक्ष स्वर्गीय जगदीश सिंह यादव की नवी पुण्यतिथि इनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर धूमधाम से मनाया गया. वहीं वक्ताओं ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालने का काम किया.
पुण्यतिथि के अवसर पर प्रबंधक सुभाष सिंह यादव ने कहा कि इन्होंने अपना पूरा जीवनकाल किसानों के समस्याओं को उठाने के प्रति न्योछावर कर दिया था. किसानों के हर समस्या में बढ़-चढ़कर हिस्सा ही नहीं बल्कि उनकी समस्याओं को दूर करवाने का भी काम किया करते थे.
किसान नेता राम नगीना शर्मा ने कहा कि हम लोगों के साथ अपनी अगवाई में जनपद ही नहीं बल्कि मंडल व देश स्तर पर किसानों की समस्याओं को उठाने का काम किया करते थे. इनके जीवन काल से हम सभी लोगों को सीख लेने की जरूरत है और उनके आंदोलन को आगे बढ़ाने की जरूरत है. इन्होंने किसानों के पानी की समस्या हो, खाद, बीज, बिजली के अलावा जमीन अधिग्रहण में किसानों का हौसला बुलंद करने का काम किया।.
इस मौके पर किसान नेता दीनानाथ श्रीवास्तव, राम सुधार यादव, हरिद्वार सिंह ,शिव मूरत, सुरेंद्रनाथ ,चंद्र प्रकाश ,डॉ शौकत सिद्दीकी, डॉ सीमा,डा नंदलाल, निरंजन यादव ,डॉ लाल चंद्र,डॉ आलोक ,संजय उपाध्याय, आनंद पांडेय, शिल्पी, सावित्री गुप्ता आदि शामिल रहे.