कावड़ यात्रा – काशी द्वार से कल से मिलेगा प्रवेश
वाराणसी
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने विश्वनाथ धाम में सावन के दौरान दर्शनार्थियों की सुविधाओं और सुरक्षा के संबंध में रविवार शाम अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में निर्णय हुआ कि काशी द्वार से काशीवासियों को मंगलवार से दर्शन के लिए प्रवेश मिलेगा। काशीवासियों को प्रतिदिन सुबह 4 से 5 बजे स्पर्श दर्शन और शाम 4 से 5 झांकी दर्शन की सुविधा मिलेगी। सावन के सोमवार और विशेष अवसरों पर काशी द्वार से प्रवेश पर रोक रहेगी।
इस द्वार से प्रवेश के लिए काशी के दर्ज पते (एड्रेस) वाला आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र एपिक कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि आईडी कार्ड मान्य होंगे। पहली बार गेट नं. 4 से पहले मैदागिन की तरफ से प्रवेश के लिए द्वार 4-ए (सिल्को गली होते हुए) और गेट नं. 4 से पूर्व सटे हुए गोदौलिया की तरफ से प्रवेश के लिए द्वार 4-बी (काशी द्वार) बनाया गया है। पहली बार सरस्वती फाटक प्रवेश द्वार पर दबाव कम करने के लिए अतिरिक्त भीड़ की कतार सरस्वती पार्क स्थित रैंप पर लगाने की व्यवस्था की गई है क काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लाइव दर्शन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। कमिश्नर ने सोमवार को पहुंचने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर पेयजल, चिकित्सा, भीड प्रबंधन, पीए सिस्टम, सम्पूर्ण धाम की सफाई आदि व्यवस्थाओं को बेहतर करने पर जोर दिया।