जिले
Ghazipur news: किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर हुआ होली मिलन समारोह का आयोजन
– Advertisement –
रिपोर्ट बरमेश्वर राय
भांवरकोल। क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव स्थित किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर वार्षिक परीक्षा के अंन्तिम दिन होली मिलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से छात्र छात्राओं एवं उपस्थित ग्रामीणों को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। इस दौरान बच्चों ने परम्परागत होली गीत गाकर खूब रंग जमाया। इस मौके पर पूर्व प्रधान विद्यासागर गिरी, प़धानाध्यापक दयाशंकर राय,आशीष राय सिंन्टू, श्रृषि राय, अवधेश राय, पारसनाथ पांन्डेय, हरेन्द़ यादव, सुरेश राय, लल्लन यादव, सुधा शुक्ला, मुनीन्द्र बर्मा सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे।
– Advertisement –